Move to Jagran APP

Air Force Recruitment 2024: एयरफोर्स में मेडिकल असिस्टेंट बनने का सुनहरा अवसर, इन छह राज्यों में होगी भर्ती रैली

Air Force Recruitment 2024 देश के छह राज्यों में एयरमैन (चिकित्सा सहायक) भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर चंडीगढ़ और लद्दाख के पुरुष उम्मीदवार 22 मई से 05 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आयु पात्रता 16 से 23 वर्ष है।

By Mukesh Kumar Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 22 May 2024 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 04:05 PM (IST)
Air Force Recruitment 2024: एयरफोर्स में मेडिकल असिस्टेंट बनने का सुनहरा अवसर,

संवाद सहयोगी, थुनाग। Air Force Bharti 2024: राजकीय फार्मेसी कॉलेज बगस्याड़ में भारतीय वायु सेना में एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट के रूप में शामिल होने के लिए वायु सेना के अधिकारियों ने बी.फार्मेसी के विद्यार्थियों को जागरूक किया। 

5 जून तक कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने इस मौके पर एयरमैन (चिकित्सा सहायक) भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के पुरुष उम्मीदवार 22 मई से 05 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पुरुष उम्मीदवारों के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में जमा दो या फार्मेसी में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री और आयु 16 से 23 वर्ष के बीच होने पर भर्ती रैली में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। इस अवसर पर विंग कमांडर एसवी रेड्डी सहित अन्य मौजूद रहे। 

शैक्षणिक योग्यता

बारहवीं पास पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो पात्र होंगे। फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 2001 और 2 जनवरी 2006 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो पात्र होंगे

दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए

अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए या 50 प्रतिशत अंको के साथ व्यावसायिक विषयों के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।

फार्मेसी में बीएससी या डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करके भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। प्रोविजनल एडमिट कार्ड में तारीख, समय और स्थान का उल्लेख किया जाएगा

वहीं, शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में केंद्रीय, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से 10 प्लस 2 ,इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- Himachal में इन टीचरों के लिए बने भर्ती और प्रमोशन से जुड़े नए नियम, मंत्रिमंडल की मुहर के बाद मिलेगा अंतिम रूप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.