सहौड़ा के शिव केदारनाथ मंदिर में बह रही भक्ति की बयार

संवाद सहयोगी, कागड़ा : सहौड़ा स्थित शिव केदारनाथ मंदिर बाड़ी में जनकल्याणार्थ महायज्ञ के तीसरे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:26 PM (IST)
सहौड़ा के शिव केदारनाथ मंदिर में बह रही भक्ति की बयार
सहौड़ा के शिव केदारनाथ मंदिर में बह रही भक्ति की बयार

संवाद सहयोगी, कागड़ा : सहौड़ा स्थित शिव केदारनाथ मंदिर बाड़ी में जनकल्याणार्थ महायज्ञ के तीसरे दिन पण्डित संजय शर्मा उर्फ संजू ने कहा कि परोपकार करने के लिए किसी दिन विशेष का इंतज़ार नहों करना चाहिए। छोटी सी जिंदगी है, जब भी मौका मिले परोपकार के जरिये पुण्य कमाना चाहिए। श्रीमद्भागवत गीता के एक श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि परोपकार या किसी काम को करते हुए किसी प्रकार के फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। 26 दिसंबर से शुरू इस महायज्ञ का समापन नय साल के पहले दिन यानी मंगलवार को होगा। आठवीं बार आयोजित किए जा रहे इस महायज्ञ के आयोजक पंडित संजय शर्मा उर्फ संजू ने बताया कि 51 ब्राह्मण हर दुर्गा शप्तशती का पाठ कर रहे हैं। इस दौरान दुर्गा शप्तशती का एक हज़ार पाठ किया जाएगा। शुक्रवार को करीब 90 लोगों ने पूजन में भाग लिया। हर भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संजू ने बताया की विश्व कल्याण के लिए किए जा रहे इस महायज्ञ में कोई भी व्यक्ति पूजन करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी