सीनियर वर्ग में रेनबो तथा जूनियर में ज्ञान ज्योति के बच्चे छाए

भारत विकास परिषद नगरोटा बगवां इकाई ने शुक्रवार को भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। जूनियर एवं सीनियर वर्ग की अलग-अलग इस प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। एसडीएम शशि पाल नेगी ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:55 PM (IST)
सीनियर वर्ग में रेनबो तथा जूनियर में ज्ञान ज्योति के बच्चे छाए
सीनियर वर्ग में रेनबो तथा जूनियर में ज्ञान ज्योति के बच्चे छाए

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : भारत विकास परिषद नगरोटा बगवां इकाई ने शुक्रवार को भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। जूनियर एवं सीनियर वर्ग की अलग-अलग इस प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। एसडीएम शशि पाल नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं विजेता टीमों को इनाम बांटे। सीनियर वर्ग में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम, एमईटी स्कूल की टीम दूसरे तथा मॉडल पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पठियार की टीम प्रथम, मॉडल पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे तथा स्वर्ण पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी 20 अक्टूबर को डलहौजी में होने वाली प्रांतस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया, हरीश चावला, कुमुद मेहता, नीलम गुप्ता, तृप्ता शर्मा, कमला शर्मा, सुभाष वर्मा, हिमाद्री सोनी, कीमत लाल नागपाल, विकास खोसला तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी