Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी, सप्‍ताहभर बरसेंगे मेघ

Himachal Weather Forecast मौसम विभाग ने पहली अगस्त को प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं व कुछ स्‍थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 09:00 AM (IST)
Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी, सप्‍ताहभर बरसेंगे मेघ
Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी, सप्‍ताहभर बरसेंगे मेघ

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। मौसम विभाग ने पहली अगस्त को प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं व कुछ स्‍थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है। छह अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया पहली अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश भूस्खलन और भारी बारिश के कारण 179 सड़कें बंद हैं। सबसे ज्यादा मंडी जोन की 129 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 37, शिमला और हमीरपुर जोन में 6-6 सड़कें बंद रहीं। 

जुलाई में सामान्‍य से कम बरसे मेघ

प्रदेश में कुछ स्थानों पर लगातार भारी बारिश हो रही है तो कई जिलों में बहुत कम बारिश हो रही है। प्रदेश में जुलाई में 202.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 29 मिलीमीटर (28 फीसद) कम है। जुलाई 2013 में प्रदेश में सबसे अधिक 241 मिलीमीटर बारिश हुई थी। प्रदेश में बिलासपुर में सामान्य से अधिक, जबकि छह जिलों में सामान्य बारिश हुई। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर सहित किन्नौर और लाहुल-स्पीति में मेघ कम बरस रहे हैं।  25 जुलाई को घुमारवीं में 225 मिलीमीटर और बैजनाथ में 142 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

चार घंटे बंद रहा मणिकर्ण-बरशौणी मार्ग

जिला कुल्लू में मणिकर्ण-बरशौणी मार्ग करीब चार घंटे बंद रहा। एनएचपीसी द्वारा मलबे को हटाया गया और वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। जिले के बंजार, आनी में भी दो मार्ग अवरुद्ध रहे। वहीं, मंडी जिला उपमंडल जोगेंद्रनगर में वीरवार देर रात मूसलधार बारिश से जगह-जगह ल्हासे गिरे हैं। इससे कई मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे हैं। इसी कड़ी में उटपूर-सांढापतन-बैजनाथ सड़क पर जमथला गांव के नजदीक भारी भूस्खलन से करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रहा।

chat bot
आपका साथी