मंत्री बिक्रम ठाकुर बोले, जिला ऊना में स्थापित होगा हिमाचल प्रदेश का इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग

Himachal Electric Vehicle Industry जिला ऊना के औद्योगिक विकास में नया आयाम जुड़ने जा रहा है। ऊना में इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग आने वाले दिनों में स्थापित होगा। इस संबंध में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मंगलवार को ऊना में एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 May 2022 02:04 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2022 02:04 PM (IST)
मंत्री बिक्रम ठाकुर बोले, जिला ऊना में स्थापित होगा हिमाचल प्रदेश का इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर मंगलवार को ऊना में एक कार्यक्रम में

ऊना, सुरेश बसन। Himachal Electric Vehicle Industry, जिला ऊना के औद्योगिक विकास में नया आयाम जुड़ने जा रहा है। ऊना में इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग आने वाले दिनों में स्थापित होगा। इस संबंध में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मंगलवार को ऊना में एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। मंत्री यहां हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के तत्वाधान में बहडाला के निजी होटल में प्रदेश में बढ़ रहा उद्योग एवं निवेश विषय पर आयोजित जनभागीदारी से सुशासन हिमाचल का महाक्विज राउंड टू कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को लेकर सदा संवेदनशील रहे हैं।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ऊना में सब सुविधाएं हैं। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल प्लांट यहां स्‍थापित कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल प्‍लांट को लेकर मंजूरी मिली थी। आने वाले दिनों में ऊना में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल उद्योग भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में उधमियों के लिए सुखद वातावरण है। नए उधमियों की समस्याओं को लेकर भी सरकार की अच्छी नीतियां समाधान दे रही हैं। नए उद्योगों की स्थापना के लिए बैंक से ऋण मिलने को लेकर जो चुनौतियां हैं, उसके समाधान के लिए भी विभाग और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सेटअप तैयार करने के लिए कहा गया है।

इस दौरान उद्योग मंत्री ने उधमियों की समस्याओं को सुना। प्रदेश में ट्रक यूनियनों और उधमियों में उपज रही समस्याओं के समाधान के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। मनमानी किसी भी स्तर पर किसी की नहीं चलने दी जाएगी। यहां सरकार आने वाले दिनों में ट्रक संचालकों के लिए बेहतर योजना शर्तों के साथ ला रही है, जिससे उधमियों और उनके बीच का विवाद खत्म होगा। बैंक को लेकर जो हर्डल है उसे भी आने वाले समय में समाप्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी