शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 30 हजार भक्तों ने भरी हाजिरी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को शाम तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।

By Edited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 09:34 AM (IST)
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 30 हजार भक्तों ने भरी हाजिरी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 30 हजार भक्तों ने भरी हाजिरी
ज्‍वालामुखी, जेएनएन। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ आया। शनिवार सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में कतारों में खड़े नजर आए और देर शाम तक करीब 30 हजार भक्तों ने मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इन दिनों पड़ोसी राज्यों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते पर्यटकों ने पहाड़ की ओर रुख किया है और इसी का परिणाम है कि करीब 30 हजार श्रद्धालु ज्वालामुखी पहुंचे। सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा के मुताबिक सीजन के दौर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी, सहायक कर्मचारी व सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं और लंगर में कांगड़ी धाम परोसी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश न आए। वहीं पीने के पानी की समस्या को देखते हुए पानी के टैंकर लगाकर लोगों की प्यास बुझाई जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी