मनाली के पर्यटन स्‍थलों में ताजा हिमपात, अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद, सोलंगनाला पहुंचे सैलानी

Himachal Pradesh Snowfall रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ व साउथ पोर्टल में भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी को देखते हुए अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। लाहुला घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन दौड़ रहे हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 09:50 AM (IST)
मनाली के पर्यटन स्‍थलों में ताजा हिमपात, अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद, सोलंगनाला पहुंचे सैलानी
रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ व साउथ पोर्टल में भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है।

मनाली, जसवंत ठाकुर। Himachal Pradesh Snowfall, रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ व साउथ पोर्टल में भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी को देखते हुए अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। लाहुला घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन दौड़ रहे हैं, जबकि बसों सहित अन्य सभी वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। बर्फ़बारी का आनंद लेने पर्यटक सुबह ही सोलंगनाला जा पहुंचे हैं और बर्फ का आनंद उठा रहे हैं।

रोहतांग सहित  ऊंची चोटियों  धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाडिय़ों में भारी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि  पिछले साल की तुलना में इस बार बर्फ नाममात्र गिरी है। लेकिन इस बार अच्छी बर्फ़बारी की अम्मीद जताई जा रही है। उझी घाटी के बागवान व किसान भी बर्फ़बारी को देखते हुए अपने कार्य निपटाने में जुटे हुए हैं।

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी, अंजनी महादेव व हामटा में बर्फ़बारी हो रही है। उन्होंने बताया कि सैलानियों को फिलहाल सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है, लेकिन बर्फबारी का दौर ऐसे ही जारी रहा तो पर्यटकों को नेहरुकुंड से आगे नहीं भेजा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया लाहुल घाटी में बर्फ़बारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। घाटी में फोर व्हील ड्राइव वाहन चल रहे हैं, जबकि अन्य वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। उन्होंने बताया लाहुल घाटी में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

chat bot
आपका साथी