पालमपुर में स्थापित होंगे पांच नलकूप : बुटेल

विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज पालमपुर हलके की ग्राम पंचायत कोठी-पाहड़ा में साढ़े 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना कोठी पाहड़ा के संवर्धन का शिलान्यास किया।

By Munish DixitEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 02:42 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:06 PM (IST)
पालमपुर में स्थापित होंगे पांच नलकूप : बुटेल

जेएनएन, धर्मशाला : विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज पालमपुर हलके की ग्राम पंचायत कोठी-पाहड़ा में साढ़े 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना कोठी पाहड़ा के संवर्धन का शिलान्यास किया।

पढ़ें: सीएम ने झंडूता को दिया पुलिस थाने का तोहफा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में नलकूप और हैैंडपंप लगाकर पेयजल में सुधार करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में पांच स्थानों पर नलकूप स्थापित किए जा रहे हैं। इन पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंन विभाग को मार्च 2017 से पहले कोठी पाहड़ा पेयजल योजना को आरंभ करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोठी पाहड़ा की प्रधान बबली देवी, रोशन लाल चौधरी, भवारना विकास खंड एफएसी अध्यक्ष सुरजीत पठानियां, रमेश मांगी, एक्सईएन
आईपीएच दिनेश लोहिया, एसडीओ त्रिलोक धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और
क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

chat bot
आपका साथी