कर्ज से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर, मौत Kangra News

देनदारी से परेशान सदर थाना धर्मशाला के तहत दाडनू के एक व्यक्ति ने शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ (सल्फास) निगल लिया।

By Edited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 09:50 AM (IST)
कर्ज से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर, मौत Kangra News
कर्ज से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर, मौत Kangra News

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कर्ज से परेशान सदर थाना धर्मशाला के तहत दाडनू के एक व्यक्ति ने शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसकी टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 47 वर्षीय कमलजीत सिंह पुत्र ज्ञान चंद गुलेरिया निवासी दाडनू धर्मशाला के रूप में हुई है। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें क्षेत्र के पांच लोगों के नाम लिखे हैं और कहा है कि इन लोगों को उसे पैसे देने थे और पैसों को लेकर वे उसे परेशान कर रहे हैं। उसने लिखा है कि इस वक्त वह कर्जा चुकता करने में असमर्थ है, इसलिए सुसाइड कर रहा है।

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की दी है। जानकारी के मुताबिक कमलजीत करियाना की दुकान करता था और इसके साथ ही प्रॉपर्टी डी¨लग का काम भी करता था। प्रॉपर्टी डी¨लग और दुकान के काम के चलते उसको 15 से 20 लाख रुपये का कर्जा हो गया था। जिन लोगों को उसे पैसे देने थे वे अक्सर उसे पैसे मांगते थे और कहते थे कि अगर उसके पास पैसे नहीं हैं तो वे अपनी जमीन बेचकर उसका पैसा चुकता कर दे। देनदारी से परेशान कमलजीत ने शनिवार रात सुसाइड नोट लिखा और जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला पहुंचाया, यहां गंभीर हालत देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया। टांडा में उपचार के दौरान देर रात उसके मौत हो गई। उधर, सदर थाना प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि पुलिस सुसाइड नोट में लिखे नामों की जांच कर रही है कि क्या सच में कमलजीत को उन्हें पैसे देने थे।

chat bot
आपका साथी