वाहन को ओवरटेक करते कार और मोटरसाइकिल की टक्‍कर में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Car and Bike Collapsed 32मील-रानीताल मार्ग पर वाहन को ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल व कार में टक्कर होने के कारण दो युवक घायल हुए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:14 AM (IST)
वाहन को ओवरटेक करते कार और मोटरसाइकिल की टक्‍कर में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
वाहन को ओवरटेक करते कार और मोटरसाइकिल की टक्‍कर में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

कोटला, जेएनएन। 32मील-रानीताल मार्ग पर वाहन को ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल व कार में टक्कर होने के कारण दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल टांडा में लाया गया लेकिन यहां एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत 32मील-रानीताल मार्ग पर बग्गा में कार व मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ और इसमें मोटरसाइकिल सवार अमन व विशाल घायल हो गए हैं।

कार का एयर बैग खुलने से उसमें सवार लोगों व चालक को मामूली चोटें आई हैं। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार घायलों को पहले शाहपुर भेजा गया लेकिन वहां से उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया। टांडा अस्पताल में डॉक्टरों ने अभिषेक निवासी नढोली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल व कार को कब्जे में ले लिया गया है। डीएसपी जवाली ओंकार चंद ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लंबागांव में 2.62 ग्राम हेरोइन व 8.2 ग्राम चरस सहित पकड़ा युवक

लंबागांव पुलिस ने बुधवार शाम अपर लंबागांव के मनियाड़ गांव के पास एक युवक को 2. 62 ग्राम चिट्टे व 8. 2 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। लंबागांव पुलिस के एएसआइ गुलशन रांगड़ा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, आरक्षी पवन विक्रम, दीपक कुमार व रणजीत सिंह की टीम मनियाड़ गांव के पास बुधवार शाम को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इतने में ही वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुंरत युवक को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 2.62 ग्राम चिट्टा व 8.2 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर तहसीलदार आलमपुर हंसराज भी पहुंच गए थे। युवक की पहचान अभिषेक निवासी गांव टिक्करी डाकघर जयसिंहपुर के रूप में हुई है। उक्त युवक पहले भी चरस के मामले में पकड़ा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी