पौंग झील में मृत मिले 318 और विदेशी पक्षी

संवाद सहयोगी धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय रामसर वेटलैंड पौंग बांध में विदेशी परिदों के मरने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 06:02 AM (IST)
पौंग झील में मृत मिले 318 और विदेशी पक्षी
पौंग झील में मृत मिले 318 और विदेशी पक्षी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय रामसर वेटलैंड पौंग बांध में विदेशी परिदों के मरने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी 318 परिंदे मृत मिले हैं। झील में 28 दिसंबर को परिदों के मरने की सूचना वन्य प्राणी विभाग को मिली थी और उसके बाद से लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है।

31 दिसंबर को ही विभाग ने पौंग झील को बंद कर इसके चारों ओर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। साथ ही जालंधर, बरेली और भोपाल में जांच के लिए मृत परिदों के नमूने भेजे हैं और इनकी रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है। इस मामले में जिला प्रशासन ने चार जनवरी को बैठक उपायुक्त कार्यालय परिसर में बुलाई है और इसमें वन्य प्राणी व पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।

...................

रविवार को भी टीम पौंग झील गई थी। 318 और मृत पक्षी मिले हैं। मरने वाले विदेशी परिंदों का आंकड़ा 1500 पार कर गया है। झील के 10 किलोमीटर क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर रोक लगाई है।

-उपासना पटियाल, मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग धर्मशाला।

........................

इस मामले में चार जनवरी को उपायुक्त कार्यालय परिसर में बैठक बुलाई है। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों के अलावा पशुपालन विभाग के अधिकारी पक्षियों के मरने के कारणों पर मंथन करेंगे।

-राकेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त कांगड़ा

chat bot
आपका साथी