15 वर्ष से अधर में पेयजल योजना

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : चौबीन पंचायत में करोड़ों रुपये से 15 साल पहले पेयजल योजना का काम शुरू हुआ था,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 10:38 PM (IST)
15 वर्ष से अधर में पेयजल योजना
15 वर्ष से अधर में पेयजल योजना

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : चौबीन पंचायत में करोड़ों रुपये से 15 साल पहले पेयजल योजना का काम शुरू हुआ था, लेकिन यह आज तक नहीं बन पाई है। योजना के तहत वाटर टैंक का निर्माण भी हो चुका है। कुछ पाइपें भी आ चुकी हैं, लेकिन तीन साल पहले बने वाटर टैंक में पानी नहीं पहुंच पाया। पेयजल योजना के लिए आई पाइपें चौबीन बस अड्डे में जंग खा रही हैं। इस योजना से कुदैल, चौबीन आदि गांवों को पानी मिलना था। योजना के 15 सालों में पूरा न होने पर ल लोगों में रोष है। उनके अनुसार क्षेत्र में दो-तीन वाटर टैंक ओर हैं, जिनमें लाखों खर्चने पर भी पानी नहीं पहुंचा है। पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज ने विभाग पर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन टैंकों में जल्द पानी डाला जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। आइपीएच विभाग के सहायक अभियंता दिलेर ¨सह ने बताया कि पाइपें न मिलने के कारण इस टैंक के शुरू होने का कार्य लटका हुआ है। इस समय दो किलोमीटर के लिए पाइपों की कमी है, जबकि उनके पास तीन सौ मीटर बिछाने के लिए ही पाइपें हैं। पाइपों की सप्लाई पीछे से नहीं आ रही है।

chat bot
आपका साथी