चार साल के मासूम समेत 15 लोग कोरोना संक्रमित, 19 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में रविवार को चार साल के मासूम समेत 15 लोग कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:04 AM (IST)
चार साल के मासूम समेत 15 लोग 
कोरोना संक्रमित, 19 हुए स्वस्थ
चार साल के मासूम समेत 15 लोग कोरोना संक्रमित, 19 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में रविवार को चार साल के मासूम समेत 15 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा 19 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों में टांडा मेडिकल कॉलेज का 40 वर्षीय व्यक्ति और 32 वर्षीय महिला, कांगड़ा के वार्ड पांच का 46 वर्षीय व्यक्ति, जिला हमीरपुर का 70 वर्षीय व्यक्ति और चार साल का बच्चा, आर्मी कॉलोनी टांडा कांगड़ा की 26 वर्षीय युवती व बनूरी पालमपुर का 39 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा नगरोटा बगवां की 70 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के रौंखर का 19 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां का 33 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां की 51 वर्षीय महिला, सिविल लाइंस धर्मशाला का 64 वर्षीय व्यक्ति, सिहुंवा का आठ साल का बच्चा, इंदौरा की 36 वर्षीय महिला और भगेड़ चौंतड़ा की 42 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक कोरोना के 2874 मामले सामने आ चुके हैं तथा मौजूदा समय में एक्टिव केस 180 हैं। साथ ही जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी