विधायक काजल के कार्यकाल में बढ़ी बेरोजगारी

जागरण संवाददाता, कागड़ा : पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कहा कि विधायक पवन काजल के कार्यकाल में कागड़ा

By Edited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 01:00 AM (IST)
विधायक काजल के कार्यकाल में बढ़ी बेरोजगारी

जागरण संवाददाता, कागड़ा : पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कहा कि विधायक पवन काजल के कार्यकाल में कागड़ा में बेरोजगारी बढ़ी है। चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने कहा कि पंचायत वाटर गार्ड का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और समस्याएं बताई। केंद्र सरकार ने वाटर गार्ड का मामला राजनीति के कारण लटका दिया है। विधायक ने चुनाव के दौरान पांच हजार नौकरिया देने का वादा किया था लेकिन अभी तक एक भी नौकरी नहीं दी है। विधायक को एक-एक नौकरी और वादे का हिसाब देना होगा। काजल ने वाटर गाडरें के वोट तो हासिल कर लिए लेकिन उनकी समस्याओं को नहीं उठाया और चार साल तक इन्हें आश्वासन ही देते रहे। वह विधानसभा में खंड विकास अधिकारी शशि पटियाल के तबादले का मुद्दा उठाते रहे लेकिन वाटर गाडरें का मसला नहीं उठाया। काकू ने कहा कि वह वाटर गाडरें की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे और जिला के मंत्रियों के पास भी उनका मुद्दा लेकर जाएंगे ताकि विधानसभा और कैबिनेट में वाटर गाडरें को उनका हक मिल सके।

chat bot
आपका साथी