पठियार में स्वयंसेवियों को सिखाया अनुशासन का महत्व

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पठियार में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस श

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST)
पठियार में स्वयंसेवियों को सिखाया अनुशासन का महत्व

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पठियार में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। समापन अवसर पर एसएसमसी प्रधान प्रीतम चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का समृद्ध समाज एवं राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है। इस तरह के शिविर के माध्यम से छात्र अनुशासन का महत्व सीखते हैं। वहीं, एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. कुलदीप ठाकुर तथा अल्पना शांडिल्य ने शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर राजेश बरवाल, यशपाल शर्मा, राकेश, सुमन चड्ढा, अनीता, अंबिका, प्रवेश, राजेश धीमान, रिधिमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी