डिप्लोमा इंजीनियरों ने मांगा बीबीएमबी में कोटा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:29 AM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियरों ने मांगा बीबीएमबी में कोटा

पालमपुर : भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड में प्रदेश के विद्युत बोर्ड कर्मचारियों के कोटे के संबंध में डिप्लोमा इंजीनियर लामबंद हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने बीबीएमबी में प्रदेश से संबंधित कर्मचारियों के निर्धारित कोटे को 7.19 प्रतिशत बनाए रखने की मांग की है। एसोसिएशन का मानना है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने इसके विरूद्ध केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मामला उठाने की बात की है। एसोसिएशन का तर्क है कि जिस तरह उच्चतम न्यायालय ने भाखड़ा ब्यास विद्युत परियोजना से हिमाचल प्रदेश को 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का निर्देश दिया है, वहीं प्रबंधन को इस अनुपात में प्रदेश के कर्मचारियों का समावेश करने की बात कही गई है। एसोसिएशन ने हिमाचल के सांसदों सहित राज्य सरकार से इस मामले को प्रबंधन से उठाने एवं अनुपात के तहत कर्मचारियों की तैनाती को सुनिश्चित करने की मांग की है। संगठन महासचिव अरुण गुप्ता ने प्रदेश उच्चाधिकारियों से भी इस मामले में प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाते हुए इस अनुपात के तहत कर्मचारियों की तैनाती की अपील की।

chat bot
आपका साथी