हमीरपुर की 85 पंचायतों में 75.77 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता हमीरपुर पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:24 PM (IST)
हमीरपुर की 85 पंचायतों में 75.77 फीसद मतदान
हमीरपुर की 85 पंचायतों में 75.77 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को हमीरपुर जिला की 85 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देबाश्वेता बानिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विशेष सावधानियों के साथ जिला के छह विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों के कुल 503 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हुआ। मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा।

उपायुक्त ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 14.24 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.13 फीसदी और दोपहर बाद दो बजे तक 55.50 फीसदी वोट पड़ गए थे।

जिलाभर में पहले चरण में 75.77 फीसद मतदान हुआ। इस दौरान विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की नौ पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की आठ पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण आइसोलेशन में रह रहे कुछ लोगों ने भी मतदान किया। इन मतदाताओं को विशेष सावधानियों एवं कोविड-19 से संबंधित नियमों के अनुसार शाम चार बजे के बाद ही वोट डालने का अवसर दिया गया।

विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत धरोग में दो और ग्राम पंचायत अम्मण के एक कोरोना पॉजिटिव अथवा आइसोलेशन में रह रहे मतदाता ने वोट डाले। विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत झंझियानी और ग्राम पंचायत घंगोट में भी 2-2 कोरोना पॉजिटिव अथवा आइसोलेशन में रह रहे लोगों ने मतदान किया।

chat bot
आपका साथी