धर्मशाला में 24 को होगा यूपीएससी व सीएसआइआर का फाइनल

- सीएसआईआर की टीम ने 35 रन से जीत मैच- - फाइनल मैच धर्मशाला के अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 24 अक्तूबर 2019 को युपीएससी तथा सीएसआईआर के बीच खेला जाएगा- - केन्द्रीय विद्यालय नादौन के छात्रों ने लिया नायुडम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 07:27 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 07:27 AM (IST)
धर्मशाला में 24 को होगा यूपीएससी व सीएसआइआर का फाइनल
धर्मशाला में 24 को होगा यूपीएससी व सीएसआइआर का फाइनल

संवाद सहयोगी, नादौन : अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में नायडुम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए।

पहला मैच इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय व संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीएससी की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अजय ने 61 गेंदों में 11 चौके व चार छक्के लगाकर नाबाद 116 रन बनाए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।

दूसरा मैच सीएसआइआर दिल्ली व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सीएसआइआर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीएसआइआर की टीम ने नौ विकेट पर 143 रन बनाए। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। यूपीएससी व सीएसआइआर के बीच फाइनल मैच 24 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी