धोखाधड़ी से एटीएम से निकाले 60 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, गलोड़ : नौहंगी गांव का फौजी अजय कुमार एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। अजय कुमार ने रंगस

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:04 PM (IST)
धोखाधड़ी से एटीएम से निकाले 60 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, गलोड़ : नौहंगी गांव का फौजी अजय कुमार एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। अजय कुमार ने रंगस के एक एटीएम से 10 हजार की राशि निकाली और जल्दबाजी में एटीएम कार्ड पर्स में डालते समय एटीएम में ही गिर गया। उसकी इस गलती का फायदा एटीएम के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उठाया और वह एटीएम से उसका कार्ड लेकर निकल गए। इसके बाद उक्त लोगों ने नादौन व हमीरपुर के एटीएम से तीन बार 20-20 हजार की राशि निकालकर 60 हजार की राशि निकाल ली। एटीएम कार्ड के खोने से अनभिज्ञ अजय कुमार ने बैंक से पैसे निकालने चाहे तो बैंक खाता खाली पाया। जिस पर बैंक डिटेल निकालने पर उसे एटीएम से राशि निकाले जाने का पता चला। जब उसने पर्स में एटीएम खोजा तो उसे गायब पाया। उसे समझने में देर नहीं लगी कि वह एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। अजय कुमार ने बताया कि सिम कार्ड बदल लेने के कारण उसे मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। अजय कुमार ने नादौन थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। थाना प्रभारी नादौन सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस एटीएम सेंटरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी