राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता धर्मशाला पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:13 AM (IST)
राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपित गिरफ्तार
राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने राज्यसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से गाड़ी भी बरामद की है। आरोपित की पहचान ओडिशा निवासी निलेश कुमार के तौर पर हुई है।

आरोपित को धर्मशाला पुलिस के सब इंस्पेक्टर नारायण, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, कास्टेबल वीरेंद्र और सावन की टीम ने राजस्थान के नागौर जिले से 25 नवंबर को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया है। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई में जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया था कि उससे ओडिशा व उत्तर प्रदेश के दो लोगों ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 13.35 लाख रुपये की ठगी की है। विकास ने ओडिशा निवासी निलेश और उत्तर प्रदेश निवासी सिद्धार्थ पर ठगी करने का आरोप जड़ा था। पीड़ित ने बताया था कि निलेश उसका जानने वाला था और उसके घर पर एक माह रहकर भी गया था। इस दौरान उसने राजनीतिक पहुंच होने की बात कही थी। इसके चलते राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर उससे 13.35 लाख रुपये की माग की थी, जिसे उसने सिद्धार्थ सिंह के खाते में डाल दिया था। लेकिन उसे राज्यसभा का टिकट मिलना तो दूर अपने पैसों से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद उसने पुलिस थाना धर्मशाला में दोनों आरोपितों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

chat bot
आपका साथी