सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

संवाद सूत्र, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी से नादौन की ओर जा रही बाइक को अध्धे दी हट्टी के समीप शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 08:26 PM (IST)
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

संवाद सूत्र, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी से नादौन की ओर जा रही बाइक को अध्धे दी हट्टी के समीप शनिवार को वैन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। इसके अलावा वैन चालक भी जख्मी हुआ है। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान संदीप कुमार (20) निवासी रिपोह मिसरियां अंब नैहरियां के रूप में हुई है। इसके अलावा साहिल (19) व वैन चालक रतन चंद (50) शाहतलाई घायल हुए हैं। बाइक (एचपी19-सी-9655) ज्वालामुखी से नादौन की ओर जा रही थी कि अधे दी हट्टी के समीप वैन (एचपी-23सी-4945) ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल व वैन चालक रतन चंद घायल हो गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा वैन चालक की लापरवाही से हुआ है।ज्वालामुखी थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ रवि दत्त शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

....................

बैग से 20 हजार रुपये चोरी

संवाद सूत्र, गगल : गगल बाजार में बैग से बीस हजार रुपये चोरी हो गए हैं। बैंटलू निवासी देशराज ने शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक गगल से बीस हजार रुपये निकाले। उनके अनुसार सारे नोट दो-दो सौ रुपये के थे। उन्होंने पैसे बैग में डाले थे। देशराज ने बताया कि इसके बाद गगल में खरीदारी की। वह कुछ देर रेन शेल्टर में गए। इसके बाद बस में बैठकर घर आ गए। घर पहुंचकर बैग देखा तो पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि पैसे के बारे में जानकारी देने वाले को 1100 रुपये इनाम दिया जाएगा। अगर किसी को कुछ जानकारी मिलती है तो वह फोन नंबर 98829 44555 पर जानकारी दे। देशराज ने बताया कि उन्हें रास्ते में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर संदेह किया जा सके।

chat bot
आपका साथी