सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

पठानकोट-जालंधर हाइवे पर डमटाल के पास तेजरफ्तार पिकअप महिद्रा गाड़ी की सड़क दुर्घटना होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दिलशाद निवासी उतर प्रदेश के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला पीरजादगान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:16 AM (IST)
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

संवाद सूत्र, डमटाल : पठानकोट-जालंधरहाइवे पर डमटाल के पास जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान दिलशाद निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जीप को कब्जे में ले लिया है।

नसीर अहमद ने पुलिस को बयान दिया है कि वह फल बगीचा ठेकेदारी करता है। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रिश्तेदार का फोन आया कि दिलशाद की डमटाल में सड़क दुर्घटना हो गई है और उसे वह सिविल अस्पताल ले जा रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने बेटे परवेज को सिविल अस्पताल पठानकोट भेजा तो पता चला कि दिलशाद की मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

......................

खंभे में करंट से बैल की मौत

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां : श्री हनुमान मंदिर गली माता नारदा शारदा मार्केट में तहसील के पिछले गेट के साथ खंभे में करंट लगने से बैल की मौत हो गई। इस खंभे के साथ तहसील का गेट है और वहां दुकानें भी हैं। साथ ही इस जगह पर दुकानदार दोपहिया वाहन भी खड़े करते हैं। बताया जा रहा है कि करंट नंगी तारों की वजह से खंभे में आया था। व्यापारियों ने विभागीय अधिकारियों से तारों को बदलने की मांग उठाई है।

..................

दुकान से दराट व पंखा चोरी

संवाद सूत्र, सपड़ी : पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत एक दुकान से पंखा व दराट चोरी हो गए हैं। धर्म दास निवासी अम्बोटु भड़ोली ने मामला दर्ज करवाया है कि राधास्वामी सत्संग भवन भड़ोली के साथ उसकी दुकान से 15 दराट और एक पंखा चोरी हो गया है। पुलिस ने धर्म दास के बयान पर महिदर व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी