व्यापार मंडल ने उठाया बैजनाथ में सफाई का जिम्मा

शिव नगरी बैजनाथ में सफाई के लिए व्यापार मंडल बैजनाथ आगे आया है। इसमें नगर पंचायत का भी सहयोग लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 07:59 PM (IST)
व्यापार मंडल ने उठाया बैजनाथ में सफाई का जिम्मा
व्यापार मंडल ने उठाया बैजनाथ में सफाई का जिम्मा

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : शिव नगरी बैजनाथ में सफाई के लिए व्यापार मंडल बैजनाथ आगे आया है। व्यापार मंडल नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के साथ मिलकर बाजार की सफाई करवाएगा। व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रधान अनिल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाजार में लगे खंभे हटाए जाएंगे, ताकि कोई ग्राहक अगर सामान लेने के लिए बाजार में आए तो दस मिनट अपनी गाड़ी खड़ी कर सके डं¨पग साइट के लिए भी प्रशासन से सहयोग किया जाएगा। प्रत्येक दुकानदार से हर माह व्यापार मंडल 20 रुपये लेगा। यह राशि व्यापारियों के हित में ही खर्च की जाएगी। बाजार के सभी व्यापारियों के फोटो सहित पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे। इनमें दुकान का नंबर भी अंकित होगा। मुख्य बाजार में जल्द ही चौकीदार की नियुक्ति की जाएगी। हर तीन माह में सभी व्यापारियों से बैठक की जाएगी व डेढ़ माह में कार्यकारिणी की बैठक होगी, ताकि समस्याओं का निपटारा किया जा सके। अनिल शर्मा ने कहा कि सभी व्यापारियों के सहयोग से कार्य किया जाएगा।

--------------

विनोद व घनश्याम मुख्य सलाहकार चुने

व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रधान अनिल शर्मा ने कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। इसमें विनोद गुलयानी व घनश्याम अवस्थी मुख्य सलाहकार, मिलाप राणा, सरदार वयंत, शादी लाल, अनिल आनंद, अशोक कुमार, रंजन गोयल, संजय डोगरा, प्रशांत सूद, संदीप गर्ग, ऋषि प्रेमी, इंद्र नंदा व ऋषि कपूर उपप्रधान, राकेश सूद महासचिव, अमन सूद कोषाध्यक्ष, कार्तिक पाधा, सुमित अवस्थी, अविनाश शर्मा, पुनीत अग्रवाल, मनोज शर्मा, पामिल सूद, राकेश पटियाल, संजल सगी, सरदार हारजी, विराज सूद व विवेक अवस्थी सचिव चुने गए हैं। कार्यकारिणी में नीरज धवन, नरेश पाधा, अश्विनी डोगरा, आनंद भूषण, असीम सूद, राधा रमण, संजय मेहरा, अतुल कपूर, राजकुमारी, राजेंद्र डोगरा, गो¨वद शर्मा, कुष सूद, विपिन कौशल, सुनील कुमार, सुनील अवस्थी, ¨पकू चौधरी, प्रदीप सूद, नीरू राम, अंकुश राणा, अनुज सूद, शेखर सग्गी, राजेश शर्मा व सुनील सदस्य बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी