होली के कुहरेड़ नाला में बही दो सौ भेड़ बकरियां

लगातार जारी बारिश से होली के कुहरेड़ नाले में पानी आने से करीब 200 भेड़-बकरियां बह गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:34 PM (IST)
होली के कुहरेड़ नाला में बही दो सौ भेड़ बकरियां
होली के कुहरेड़ नाला में बही दो सौ भेड़ बकरियां

संवाद सहयोगी, होली : लगातार जारी बारिश से होली के कुहरेड़ नाले में पानी आने से करीब 200 भेड़-बकरियां बह गई। भेड़पालक भेड़-बकरियों के साथ कुहरेड़ नाले में रुके थे। इस दौरान रात को नाले में पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे सभी भेड़-बकरियां बह गई। रात के अंधेरे में हालांकि भेड़पालकों ने भेड़ों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इससे पशुपालकों को काफी नुकसान हुआ है। भेड़पालकों में पाधी राम पुत्र खादु राम दयोल, प्रकाश चंद पुत्र पाधी राम दयोल, बलिया पुत्र हीमा दियोल, मनोहर पुत्र अच्छर, ब्रह्मानंद पुत्र दानी निवासी दियोल अपनी भेड़-बकरियों के साथ ठहरे थे। प्रभावितों ने बताया कि नाले के पास रुके हुए थे कि जलस्तर बढ़ने से भेड़-बकरियां बह गई। पंचायत प्रधान गायत्री देवी ने बताया कि इस बारे में जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जा सके।

chat bot
आपका साथी