गुरुद्वारा सिंह सभा जनसाली से निकली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी सेवा समिति चंबा की ओर से बुधवार को गुरूद्वारा सिंह सभा जनसाली द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। सुबह के समय समिति के सभी सदस्यों सहित आम लोग गुरूद्वारा में एकत्रित हो गए। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई जो कि जनसाली से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर गई। 31 अक्टूबर वीरवार को ओबड़ी मोहल्ला के ओबड़ी से पहली नवंबर को अप्पर जुलाहकड़ी स्थित शिव मंदिर अप्पर जुलाहकड़ी दो नवंबर को हरसादपुरा मुगला स्थित शनि मंदिर हरदासपुरा तीन नवंबर को सुल्तानपुर बालू परेल तथा चीमा के लिए शिव मंदिर बालू चार नवंबर को लोअर जुलाहकड़ी स्थित गुरूद्वारा श्री भगत रविदास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:40 AM (IST)
गुरुद्वारा सिंह सभा जनसाली से निकली प्रभात फेरी
गुरुद्वारा सिंह सभा जनसाली से निकली प्रभात फेरी

संवाद सहयोगी, चंबा : प्रभात फेरी सेवा समिति चंबा की ओर से बुधवार को गुरुद्वारा सिंह सभा जनसाली द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। सुबह के समय समिति के सभी सदस्यों सहित आम लोग गुरुद्वारा में एकत्रित हो गए। इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई, जो कि जनसाली से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर गई। 31 अक्टूबर वीरवार को ओबड़ी मोहल्ला के ओबड़ी से, पहली नवंबर को अप्पर जुलाहकड़ी स्थित शिव मंदिर अप्पर जुलाहकड़ी, दो नवंबर को हरसादपुरा, मुगला स्थित शनि मंदिर हरदासपुरा, तीन नवंबर को सुल्तानपुर, बालू, परेल तथा चीमा के लिए शिव मंदिर बालू, चार नवंबर को लोअर जुलाहकड़ी स्थित गुरुद्वारा श्री भगत रविदास, पांच नवंबर को चरपट व दुकाने दमदेश मार्केट स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा जनसाली, छह नवंबर को पक्काटाला तथा जुलाहड़ी के लिए गुरूद्वारा बाबा श्री चंद, सात नवंबर को धड़ोग व लोअर जुलाहकड़ी के लिए गुरूद्वारा श्री भगद रविदास, आठ नवंबर को अप्पर जुलाहकड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, नौ नवंबर को दुकाने बाजा स्थित गुरुद्वारा बाबा श्चद, दस नवंबर को करियां, एनएचपीसी स्थित शिव मंदिर करियां तथा 11 नवंबर को लोअर जुलाहकड़ी स्थित गुरुद्वारा श्री भगत रविदास से प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। समिति के सदस्यों कलदीप सिंह, रणजीत सिंह, अंकुश ग्रोवर, हरजीत सिंह, अन्नपाल सेठी तथा जतिन रतड़ा ने सभी से प्रभात फेरी में भाग लेने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी