कुलेठ में ढांक से गिरकर वृद्ध की मौत

थाना भरमौर के तहत ग्राम पंचायत कुलेठ में एक वृद्ध की रास्ते से निचली तरफ गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरजन राम (75) निवासी गांव एवं पंचायत कुलेठ के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सुरजन राम सोमवार को घर से किसी जरूरी कार्य के चलते बाहर गया हुआ था। इस दौरान शाम के समय जब वह घर वापस लौट रहा था तो कुलेठ गांव के समीप पहुंचने पर पांव फिसल गया जिस कारण वह रास्ते से निचली तरफ लुढ़क गया। ऐसे में वह गंभीर घायल हो गया। वृद्ध को रास्ते से गिरता देख स्थानीय लोग घटनास्थल की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 03:33 PM (IST)
कुलेठ में ढांक से गिरकर वृद्ध की मौत
कुलेठ में ढांक से गिरकर वृद्ध की मौत

संवाद सहयोगी, होली : थाना भरमौर के तहत ग्राम पंचायत कुलेठ में एक वृद्ध की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय सुरजन राम निवासी कुलेठ पंचायत के रूप में हुई है। सुरजन राम सोमवार को घर से किसी जरूरी कार्य के चलते बाहर गया हुआ था। शाम के समय जब वह घर वापस लौट रहा था तो कुलेठ गांव के समीप पहुंचने पर उसका पांव फिसल गया, जिस कारण वह रास्ते से निचली तरफ लुढ़क गया व गंभीर घायल हो गया। वृद्ध को रास्ते से गिरता देख स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने पाया कि सुरजन राम गंभीर रूप से घायल हो गया है तथा बेसुध पड़ा हुआ था। इतने में परिजन भी वहां पहुंच गए। देर न करते हुए उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सुरजन ने घाव का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया था। सुरजन की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला चंबा में सर्पीले रास्तों पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां पर यदि चलते समय जरा सी भी चूक हो जाए या फिर पांव फिसल जाए व्यक्ति कई मीटर गहरी खाई में गिर जाता है, जिस कारण उसका जिंदा बच पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिला चंबा में ढांक से गिरने के आज तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है कि कुलेठ में हुई वृद्ध की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। लोग रास्तों पर संभलकर चलें, ताकि इस तरह के हादसे न हों।

chat bot
आपका साथी