मांगों को लेकर उखड़े डिपोधारक, करेंगे चुनाव बहिष्कार

डलहौजी जिला चंबा के सहकारी डिपो धारकों की बैठक सोमवार को बनीखेत ब्लॉक के बाथरी में स्थित रामलीला मैदान में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:33 AM (IST)
मांगों को लेकर उखड़े डिपोधारक, करेंगे चुनाव बहिष्कार
मांगों को लेकर उखड़े डिपोधारक, करेंगे चुनाव बहिष्कार

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जिला चंबा के सहकारी डिपो धारकों की बैठक सोमवार को बनीखेत ब्लॉक के बाथरी में स्थित रामलीला मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने की। बैठक में डिपो धारकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर न डिपो धारकों ने एकमत होकर सरकार से डिपो धारकों के लिए शीघ्र नीति बनाने की मांग उठाई। डिपो धारकों ने डिपो की समय सारिणी प्रात 10 बजे से शाम पांच बजे बजे तक करने, एनएफएसए के स्थान पर 2013 से 2017 तक बढ़े हुए 27 महीने के कमीशन को शीघ्र जारी किए जाने, एफएसएसएआइ के लाइसेंस की अनिवार्यता को रद करने की मांगें भी उठाई। डिपो धारकों का तर्क है कि वे सरकार द्वारा भेजे गए राशन को ही लोगों को वितरित करते हैं, ना कि खुले बाजार से खरीदकर। ऐसे में एफएसएसएआइ के लाईसेंस की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि लाइसेंस बनाने का वार्षिक शुल्क 2000 खर्च आता है, जिससे डिपोधारकों को आर्थिक नुकसान होता है। डिपो धारकों ने सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांगों को लेकर बात नहीं की तो डिपो धारक लोकसभा चुनावों का पूरे प्रदेश में बहिष्कार करेंगे। बैठक में प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश मुख्य सलाहकार बशीर मोहम्मद, प्रदेश सचिव गोविद ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप चंद, बनीखेत ब्लॉक के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, सुंडला ब्लॉक के अध्यक्ष गुरदयाल, हमीरपुर जिला के प्रधान देस राज सहित काफी संख्या में डिपो धारक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी