गैर हाजिर रहने पर 73 विद्यार्थियों के काटे नाम

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में कक्षाओं से बंक मारने वाले 73 विद्याि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:01 AM (IST)
गैर हाजिर रहने पर 73 विद्यार्थियों के काटे नाम
गैर हाजिर रहने पर 73 विद्यार्थियों के काटे नाम

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में कक्षाओं से बंक मारने वाले 73 विद्यार्थियों पर गाज गिरी है। कॉलेज प्रशासन ने लंबे समय से कक्षाओं में हाजिर न होने वाले छात्रों के नाम काट दिए हैं।

इसमें बीए तीसरे सत्र के 35, बीएससी पहले सत्र के 7, बीएससी दूसरे सत्र के 23 तथा पांचवें सत्र के आठ विद्यार्थी शामिल हैं। लगातार छह दिन तक कक्षा में न आने पर महाविद्यालय प्रशासन ने नियम मुताबिक कार्रवाई की है। इन छात्रों को कक्षाओं में दोबारा दाखिला लेने के लिए सौ रुपये जुर्माना की अदायगी प्रशासन को करनी पड़ेगी। जुर्माना अदा करने के पश्चात ही इन विद्यार्थियों को दोबारा कक्षाओं में आने दिया जाएगा। नाम कटने की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगते ही छात्रों में खलबली मच गई है। जिन-जिन विद्यार्थियों के नाम कट गए हैं, वे सभी जुर्माना अदायगी के लिए पैसों का प्रबंध करने में जुट गए हैं। हालांकि जरूरी कार्य पड़ने पर प्रधानाचार्य की ओर से हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थनापत्र से छात्रों को छुटिट्यां मिल जाती हैं।

लेकिन उक्त छात्रों ने कोई अनुमति नहीं ली थी और गायब थे। जिस कारण उनके नाम काटे गए हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय के नियम के मुताबिक छात्रों के साल में 75 फीसद लेक्चर होना आवश्यक है।

बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए कड़े नियमों का होना अति आवश्यक है। अगर कॉलेज में छात्र पर जरूरी अंकुश न लगाया जाए तो आने वाले समय में प्रशासन की ओर से दी गई ढील का कुछ छात्र नाजायज फायदा उठाते हैं और खुद का कीमती वक्त मस्ती में ही बिता देते हैं। नाम काटने से पहले कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के सहयोगियों के माध्यम से लगातार गायब रहने वाले छात्रों को संदेश दिया कि वह कॉलेज में आए। लेकिन बाद में छात्रों के नाम काट दिए गए।

------

जुर्माना जमा करने पर दर्ज होंगे नाम : प्राचार्य

जिन विद्यार्थियों के नाम काटे गए हैं। उन्हें जुर्माना देने के बाद ही दाखिला दिया जाएगा। कॉलेज से 73 छात्रों के नाम काटे गए हैं।

-सुमन लता वेदी, प्राचार्य, चंबा कॉलेज।

chat bot
आपका साथी