चित्रकला में बाथरी स्कूल का लक्की प्रथम

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:44 PM (IST)
चित्रकला में बाथरी स्कूल का लक्की प्रथम
चित्रकला में बाथरी स्कूल का लक्की प्रथम

संवाद सहयोगी, डलहौजी : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की ओर से डलहौजी के विभिन्न स्कूलों की अंतर विद्यालय चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी तथा नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। 17 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेक्रेट हार्ट स्कूल डलहौजी में किया गया जिसमें उपमंडल डलहौजी, भटियात व सलूणी के 12 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी के लक्की कुमार प्रथम स्थान पर रहे। जबकि द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी की दीक्षा तथा तृतीय स्थान पर सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी की छात्रा नफीसा रमजान रही। डलहौजी हिल टॉप स्कूल के कुमार राहुल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कला अध्यापक उमेश नंदन, विनीत कुमार और जगदीश कोहली शामिल रहे।

18 सितंबर को डलहौजी हिल टॉप स्कूल में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें उपमंडल डलहौजी, सलूणी व भटियात के 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार की छात्रा आफिया प्रथम स्थान पर रही। जबकि सेक्रेट हार्ट स्कूल डलहौजी की छात्रा नियति द्वितीय तथा डीपीएस डलहौजी के शुभाशीष तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में किरण चड्ढा व राहुल चांडे शामिल थे।

वहीं, 19 सितंबर को सेक्रेट हार्ट स्कूल डलहौजी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें डलहौजी, भटियात व सलूणी उपमंडल के 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल डलहौजी व पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। राजकीय उच्च विद्यालय घटासनी की टीम व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी की टीम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। जबकि हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रहा। 20 सितंबर को अंतिम चरण की प्रतियोगिता में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस डलहौजी में किया गया। इस प्रतियोगिता में छह स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें किड्स कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी व डीपीएस डलहौजी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, हिल टॉप स्कूल डलहौजी व हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रहे। शिवांगी पब्लिक स्कूल बाथरी के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में किरण चड्ढा, वंदना चड्ढा व नीतिका मोंगा शामिल थे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्था के 14 अक्टूबर को डीपीएस डलहौजी में आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी