कोरोना के खिलाफ जगाई जागरूकता की अलख

चंबा में कोरोना के खिलाफ जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:07 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ जगाई जागरूकता की अलख
कोरोना के खिलाफ जगाई जागरूकता की अलख

संवाद सहयोगी, चंबा : नेहरू युवा केंद्र चंबा के राष्ट्रीय स्वयंसेवी तथा शान-ए चंबा युवा मंडल के अध्यक्ष मनोज नैयर की ओर से पाडला गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों को पोषण माह अभियान के संबंध में जानकारी देने के अलावा कोरोना के खिलाफ जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है, उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे लोगों को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुजुर्गो की विशेष देखभाल की जाए। उन्होंने सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को जन्म लेने के शुरुआती एक हजार दिनों में अच्छे पोषण के तौर पर स्तनपान के महत्व के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। महिलाओं व बच्चों में खून की कमी दूर करने के उपायों पर ध्यान दिया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, राकेश, सलीम व नरेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी