ग्रामीणों ने फिर बंद करवाया विद्युत परियोजना का कार्य

फोटो सहित----- 16 आक्रोश टनल साइट पर जाकर किया प्रदर्शन व नारेबाजी मांगें न मानने तक जारी रहे

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 09:37 PM (IST)
ग्रामीणों ने फिर बंद करवाया विद्युत परियोजना का कार्य

फोटो सहित----- 16

आक्रोश

टनल साइट पर जाकर किया प्रदर्शन व नारेबाजी

मांगें न मानने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

संवाद सूत्र, तीसा : उपमंडल तीसा की ग्राम पंचायत तीसा दो में चल रहे ननाल विद्युत परियोजना (तीन मेगावाट) के कार्य को शनिवार को ग्रामीणों ने दोबारा बंद करवा दिया है। उन्होंने टनल साइट पर जाकर प्रदर्शन किया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण यूनियन के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि प्रशासन ने कंपनी व निजी ठेकेदारों के साथ बैठक करवाकर कार्य को सुचारू रूप से चलाया था। बैठक में कंपनी ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन कपंनी ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। जिससे उनमें कंपनी प्रबंधन के प्रति रोष है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी उन्हें रोजगार नहीं देगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि घरों के नीचे सुरंग बनवाई जा रही है जिससे भविष्य में गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता है। कंपनी ने जब से काम शुरू किया है तब से उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की है। कंपनी बाहर के लोगों को रोजगार दे रही है और स्थानीय लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है। कंपनी बार-बार धोखा दे रही है। इस कारण उनके सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब कंपनी मांगों को पूरी नहीं करेगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी