नयना देवी से साइकिल पर लौट रहे दो श्रद्धालु खाई में गिरकर घायल

श्री नैना देवी के दर्शन करने के बाद घर लौटते समय साईकल पर सवार श्रद्धालुओं में से दो यात्री सड़क से करीब 50 फोट नीचे गहरी खाई में जा गिरने से दो श्रद्धालु घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 03:12 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 03:12 PM (IST)
नयना देवी से साइकिल पर लौट रहे दो श्रद्धालु खाई में गिरकर घायल
नयना देवी से साइकिल पर लौट रहे दो श्रद्धालु खाई में गिरकर घायल

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : श्री नयना देवी के दर्शन करने के बाद घर लौटते समय साइकिल पर सवार दो श्रद्धालु सड़क से करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर घायल हो गए । यह घटना रविवार रात की है। पंजाब से तीन श्रद्धालु साइकिल पर सवार होकर माता श्री नयना देवी मंदिर में माथा टेकने आए थे। माथा टेककर वह वापस जा रहे थे कि ग्राम पंचायत मंडयाली के पास सड़क पर कीचड़ होने की वजह से साइकिल फिसल गई। इससे साइकिल मोड़ से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इससे साइकिल सवार 14 साल का सुखविदर पुत्र लखविदर सिंह और 19 वर्षीय जय वचन निवासी गांव चिचड़ाला, डाकघर खनुरी, तहसील व जिला पटियाला को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के माध्यम स दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया। पुलिस थाना कोट से प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी