कार से टक्कर मारने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे फेंका, मौत

जागरण संवाददाता बिलासपुर जिला बिलासपुर मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास एक दिल दहला देने वाली घट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:28 PM (IST)
कार से टक्कर मारने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे फेंका, मौत
कार से टक्कर मारने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे फेंका, मौत

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : जिला बिलासपुर मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संभल निवासी दो युवकों ने अपनी कार से मत्स्य विभाग के एक कर्मचारी को घायल कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों व्यक्ति उसे अपनी कार में बिठाकर यह कह कर ले गए कि वह उसे अस्पताल ले जा रहे हैं लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने घायल व्यक्ति को बंदला रोड पर सड़क के किनारे फेंक दिया और भाग गए। जब यह हादसा हुआ तो उक्त कर्मचारी के ही कुछ साथियों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था जिसके आधार पर वे कार का पीछा करते हुए पहले जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहा उन्हें बताया गया कि किसी घायल को यहां नहीं लाया गया है। इसके बाद लगभग दो घटे तक उसे चादपुर के दो निजी अस्पतालों में ढूंढा गया लेकिन जब घायल व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने सिटी पुलिस चौकी में सूचना दी। इस पर रात को ही एसपी दिवाकर शर्मा व उनकी टीम ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया। गाड़ी के नंबर के हिसाब से उसकी तलाश की गई तथा कुछ घटों के बाद इस व्यक्ति का शव बंगला रोड पर पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने रात को ही गाड़ी को कब्जे में ले लिया और दोनों आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एम्स परिसर में किसी व्यक्ति के यहा ट्रक चालक हैं।

एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि चादपुर के पास गाव तरेड़ निवासी विनोद कुमार अपने कुछ साथियों के साथ रात 8:30 बजे बिलासपुर बस स्टैंड के पास जा रहा था कि इस बीच एक नैनो कार ने उसे टक्कर मार दी। आरोपितों ने इसके बाद कार रोकी और मौके पर मौजूद लोगों को यह कहकर घायल को अपनी कार में बैठा लिया कि वे उसे क्षेत्रीय अस्पताल लेकर जा रहे हैं। आरोपितों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय बंगला रोड पर फेंक दिया और अपने घरों को चले गए। आरोपितों की पहचान प्रकाश चंद और पंकज के रूप में हुई है और दोनों सुंगल गाव के रहने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी