बजोहा निवासी करेंगे विस चुनाव का बहिष्कार

संवाद सूत्र, घुमारवीं : नगर परिषद के वार्ड नंबर पाच के लोगों की बैठक ग्राम सुधार समिति के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 11:33 PM (IST)
बजोहा निवासी करेंगे विस चुनाव का बहिष्कार
बजोहा निवासी करेंगे विस चुनाव का बहिष्कार

संवाद सूत्र, घुमारवीं : नगर परिषद के वार्ड नंबर पाच के लोगों की बैठक ग्राम सुधार समिति के प्रधान श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बजोहा निवासियों की समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने भाजपा के उन नेताओं को आड़े हाथों लिया जो अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए सुर्खियों में बने रहने के लिए झुठे दावे कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जहा उक्त नेता दावा कर रहे हैं कि चयनित स्थान पर कूड़ा संयत्र बनाया जाएगा, वहां से घरों की दूरी मात्र दस मीटर भी नहीं है जो नियम के विपरीत है। श्याम लाल शर्मा, पूर्व अंपग प्रदेश सचिव व भाजपा समर्थक सतपाल शर्मा, रमेश शर्मा, रामपाल, यशपाल शर्मा, विशन दास, रीता शर्मा, होशियार सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश कुमार, राजकुमार राजीव परमार, ओंकार सिंह, शकुंतला व अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने भाजपाइयों को यह भी कहा कि बजोहा में 90 प्रतिशत लोग भाजपा के समर्थक हैं, वह भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बजोहा में तीन बड़े स्कूल हैं जिनमें लगभग पाच हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो कूड़ा संयत्र के लिए लगभग सौ मीटर की दूरी पर यह स्कूल स्थित है। नगर परिषद के विरूद्ध स्थानीय लोग कोर्ट में गए थे, उस समय के कार्यकारी अधिकारी ने कोर्ट में शपथ पत्र पर लिखकर दिया था कि इस स्थान पर कूड़ा नहीं फेंकेंगे, इसकी प्रति स्थानीय लोगों के पास है। लोगों ने भाजपा नेताओं को दो टूक कहा है कि जो जगह कूड़ा पात्र के लिए चिन्हित की थी वहां पर उपायुक्त द्वारा भूमि पूजन किया गया है तो उसकी तिथि व फोटो को सार्वजनिक करें, अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतें। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जहां भी कूड़ा संयत्र बनाया जाएगा वह नियम के अनुसार ही बनेगा।

chat bot
आपका साथी