खंडस्तरीय खेलकूद का विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया शुभारंभ

प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला बरोटा में विधायक राजेन्द्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने कहा कि शिक्षा और खेलकूद एक दूसरे के पूरक है। विद्यार्थियों में किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है अपितु शारीरिक विकास भी जरुरी है जो कि खेलों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेलों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होने कहा कि छोटी उम्र में खेल के मैदान में उतरना और अनुशासन के खेलें खेलना खिलाड़ी के लिए अच्छी शुरुआत होती है यही छोटे छोटे खिलाडी बच्चे आगे चलकर बड़े खिलाडी बनेंगे। उन्होने कहा कि इन छोटे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:45 AM (IST)
खंडस्तरीय खेलकूद का विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया शुभारंभ
खंडस्तरीय खेलकूद का विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : प्राथमिक पाठशालाओं की खंडस्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरोटा में विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। खेलों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खंड खेलकूद प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग एक लाख 16 हजार रुपये की लागत से मैट खरीदा है। कबड्डी की प्रतियोगिताएं इसी मैट पर करवाई जाएगी। खंड शारीरिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद ने तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि जोन घुमारवीं-एक के तहत छह उपखंड के 106 स्कूलों के लगभग 520 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो, बैडमिटन, शतरंज व एथलेटिक्स खेलो का आयोजन किया जाएगा। प्रबंधक समिति को हर वर्ष 21 हजार रुपये आर्थिक सहयोग करने के लिए सेंटर हेड टीचर भराड़ी कमलेश कुमारी को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपये देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी