घुमारवीं में मजदूरों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी

उपमंडल घुमारवीं के तहत इंटक के जिला प्रधान रूप ¨सह ठाकुर की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था तथा मजदूरों को अपनी सुरक्षा करने के उपायों के बारें में जानकारी देना था। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर महासंघ बीडब्लयूआई साऊथ एशिया के संयोजक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 04:57 PM (IST)
घुमारवीं में मजदूरों को सुरक्षा  उपायों की जानकारी दी
घुमारवीं में मजदूरों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : उपमंडल घुमारवीं के तहत इंटक के जिला प्रधान रूप ¨सह ठाकुर की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर महासंघ बीडब्लयूआइ साउथ एशिया के संयोजक जेएल श्रीवास्तव, बीडब्लयूआइ के कैंपेन अधिकारी तिलक, प्रदेश इंटक के वरिष्ठ महासचिव एवं पीडब्ल्यूडी, आइपीएच एंड कांट्रेक्टचुअल वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रधान सीताराम मौजूद रहे। कैंपेन अधिकारी तिलक ने विभिन्न निर्माण में कार्यरत कामगारों को सेफ्टी बैल्ट, हेलमेट, पीवीसी गल्वज, मजबूत पैड का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया। इंटक के जिला प्रधान रूप ¨सह ठाकुर ने कामगारों को कई जानकारी दी। सीता राम सैनी ने कहा कि यूनियन प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता शिविर लगाएगी। सभी जिलों में इंटक का शक्ति प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप ¨सह की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिला प्रधान रूप ¨सह ठाकुर अध्यक्षता में जनवरी बिलासपुर में रैली होगी। इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान धर्म ¨सह सहगल, जगतार ¨सह बैंस, चैन ¨सह सुमन, सरदार रूप ¨सह, रमेश कुमार, पूनम शर्मा, बुधि राम बैंस, खूब राम कुल्वी, मधू पाल धीमान, अरूण शर्मा, राकेश कुमार, रमेश कुमार, कमलेश कुमारी, ममता कुमारी, पुष्पा नड्डा, जो¨गद्र ठाकुर, चेत राम ,कृष्ण स्वरूप, जितेन्द्र वासू चंदेल, सोम प्रकाश संख्यान, दौलत राम, चैत राम, लक्ष्मी दत, कृष्ण चन्द, विनोद कुमार, सोहन लाल, सरोज कुमार, कमला ठाकुर, कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी