किसानों को पशुओं की देखरेख के दिए टिप्स

पशु चिकित्सालय बरोटा के अंतर्गत घंडालवीं में पशुपालन विभाग ने पशु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:06 PM (IST)
किसानों को पशुओं  की देखरेख के दिए टिप्स
किसानों को पशुओं की देखरेख के दिए टिप्स

संवाद सहयोगी, घंडालवीं : पशु चिकित्सालय बरोटा के अंतर्गत घंडालवीं में पशुपालन विभाग ने पशु मंडी का आयोजन किया। लगभग 50 पशुपालकों व स्थानीय पशु विक्रेताओं ने पशु मंडी में भाग लिया। मंडी में वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ सुनील शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप शर्मा व डॉ यजुवेंद्र शर्मा ने पशुपालकों को पशुओ के रखरखाव व प्रबंधन, विभिन्न रोगों के उपचार व बीमारियों के बारे में जानकारी दी। मंडी में पशुपालको को यूरिया मिनरल ब्लॉक व दाना आहार भी वितरित किया गया। अधिकारिओ द्वारा पशुओ में प्रजनन संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत घंडालवीं के प्रधान रमेश व उपप्रधान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी