रच्छेड़ा में पशु औषधालय का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने ग्राम पंचायत लोहारवीं के रच्छेड़ा गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 04:26 PM (IST)
रच्छेड़ा में पशु औषधालय का किया उद्घाटन
रच्छेड़ा में पशु औषधालय का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने ग्राम पंचायत लोहारवीं के रच्छेड़ा गांव में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन किया। उन्होंने रच्छेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से इस क्षेत्र के ग्रामीण पशु चिकित्सालय खोलने की मांग कर रहे थे। रच्छेड़ा में पशु डिस्पेंसरी खुलने से पंचायत क्षेत्र के चार-पांच गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत पनोह में पनोह से सनौर बल्ह गांव के लिए 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई नई संपर्क सड़क का लोकार्पण भी किया। इस सड़क को बल्ह से आगे फोरलेन तक जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पांच करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जा रही पनोह-टकरेड़ा-घुमारवीं संपर्क सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 76 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही सड़क निर्माण व डंगों का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत फटोह कुलजीत ठाकुर, उपप्रधान बेसरिया राम, ग्राम पंचायत बकरोआ प्रधान अंजना धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत लोहारवी यशपाल, सहकारिता पदाधिकारी चैन ¨सह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ज्ञान चंद, पंचायत प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी