बम्म के किसान दुनीचंद ने उगाया 23 इंच लंबा करेला

संवाद सूत्र, बम्म : घुमारवीं क्षेत्र की बम्म पंचायत के किसान दुनीचंद शर्मा ने विभिन्न प्रकार की सब्ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
बम्म के किसान दुनीचंद ने उगाया 23 इंच लंबा करेला
बम्म के किसान दुनीचंद ने उगाया 23 इंच लंबा करेला

संवाद सूत्र, बम्म : घुमारवीं क्षेत्र की बम्म पंचायत के किसान दुनीचंद शर्मा ने विभिन्न प्रकार की सब्जियां तैयार की हैं, जोकि स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक रहती हैं। घर में बाकी सदस्यों का खर्च व बच्चों की पढ़ाई सहित उनकी शादियां सिर्फ खेतीबाड़ी व सब्जियों पर ही निर्भर है। उनका यह प्रयास काफी वर्षों से अग्रसर है। उन्होंने करेले की पैदावार की हुई है। उन्होंने बताया कि करीब 23 इंच लंबे करेले लगे हुए हैं। उन्होंने यह बीज दुकान से ही ले रखा था तथा केंचुआ खाद व दिन-रात की मेहनत से यह सब हो पाया है। गांव के काफी लोग उनके पास से सब्जी लेने आते हैं। लोगों ने कहा कि दुकानों में अकसर टीकाकरण की हुई सब्जियां आती हैं। इस कारण बीमारी फैलने का डर रहता है। घर में पैदा की हुई सब्जी कम नुकसानदायक है। बम्म पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी ने भी इस काम की काफी सराहना की है।

chat bot
आपका साथी