पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : सड़क हादसे के उद्घोषित अपराधी को पीओ सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:01 AM (IST)
पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी
पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : सड़क हादसे के उद्घोषित अपराधी को पीओ सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसके घर बल्हसीणा से पीओ सेल की टीम ने दबोचा है। विजय कुमार पुत्र लाल चंद नौणी डाकघर कोठीपुरा ने पुलिस में आठ दिसंबर 2005 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह टैंकर लेकर नौणी से किरतपुर जा रहा कि सामने से आ रहे ट्राले ने टैंकर को मार दी थी। इस कारण टैंकर सड़क से करीब 150 गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा ट्राला चालक की गलती व तेज रफ्तार के कारण हुआ था। पुलिस जांच में ट्राला चालक का नाम ओमप्रकाश पुत्र ¨जदू राम बल्हसीणा मालूम हुआ। पुलिस चौकी सदर में उक्त चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उक्त चालक अदालत में पेशी में हाजिर नहीं होता था। कोर्ट ने उक्त चालक को कई बार नोटिस भेजे, परंतु वह अदालत में पेश नहीं हुआ। इस कारण अदालत ने ओम प्रकाश को सात मई 2016 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। उक्त चालक की पीओ सेल की टीम ने बल्हसीणा, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा व कई स्थानों में तलाश की, परंतु वह पकड़ में आया। फिर पीओ सेल ने 27 जून को उक्त चालक ओम प्रकाश को उसके घर बल्हसीणा से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।

chat bot
आपका साथी