नशे से दूर रहने का आह्वान

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : जिला में नशे को पूर्णतया समाप्त करने के मकसद से बुधवार को उपायुक्त कार्य

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 05:24 PM (IST)
नशे से दूर रहने का आह्वान

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : जिला में नशे को पूर्णतया समाप्त करने के मकसद से बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल तथा बालिका के एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड विंग के छात्र तथा छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली उपायुक्त कार्यालय से शुरू हुई तथा परिधि गृह, मेन मार्किट, गुरुद्वारा चौक होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में छात्र-छात्राओं ने नशे को छोड़ो-जिंदगी से नाता जोड़ो, नशे को ना, जिंदगी को हां, जन-जन का हो यही नारा-नशामुक्त हो देश हमारा, नशे को भगाना है-स्वस्थ समाज बनाना है तथा नशे को जिसने गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया जैसे नारों से जहां शहरवासियों को नशे के दुष्प्रभाव बताए वहीं नशे को जीवन में कभी भी न अपनाने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. चांद प्रकाश शर्मा, एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू, उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) रवि जंबाल, उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) पीसी वर्मा व परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुभाष गौतम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी