आइआरडीपी से नाम काटने का आरोप

संवाद सूत्र, स्वारघाट : ग्राम पंचायत तंबौल में गरीब परिवारों के नाम आइआरडीपी लिस्ट से हटाने का मामला

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 07:19 PM (IST)
आइआरडीपी से नाम काटने का आरोप

संवाद सूत्र, स्वारघाट : ग्राम पंचायत तंबौल में गरीब परिवारों के नाम आइआरडीपी लिस्ट से हटाने का मामला सामने आया है। इस बार गरीब परिवारों ने जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों पर मनमानी और रसूखदारों व धनी व्यक्तियों के नाम आइआरडीपी लिस्ट में डालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों में श्याम लाल, राम स्वरूप वे अति गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे होने की वजह से उनके परिवारों को आइआरडीपी योजना में चयनित किया गया था। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को जब ग्राम सभा का जनरल हाउस हुआ तो उन्हें पता चला कि उनका नाम इस योजना से हटा दिया गया है। उनकी पंचायत में कई अमीर परिवार आइआरडीपी वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने जिलाधीश बिलासपुर से मांग की है कि मामले की छानबीन कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, स्वारघाट बीडीओ शशि पटियाल ने कहा है कि तंबौल में अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो उसकी निष्पक्षता से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी