वृद्धों की सेवा सभी का दायित्व : संजीव

संवाद सूत्र, झंडूता : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बुधवा

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:35 AM (IST)
वृद्धों की सेवा सभी का दायित्व : संजीव

संवाद सूत्र, झंडूता : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बुधवार को ग्राम पंचायत झंडूत्ता में जिलास्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और 104 वर्षीय काहनी देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समाज में अहम भूमिका होती है। वे जीवन के लंबे अनुभव से समाज में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिससे वे बुढ़ापे के समय अपना जीवन सम्मानपूर्वक जी सकें। वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र दिए गए हैं। उनके स्वास्थ्य की जाच के लिए समय-समय पर जाच शिविर लगाए जाते हैं उन्हें असुविधा न हो इसलिए विभिन्न विभागों में अलग से सीनियर सिटीजन काउंटर स्थापित किए गए है। 60 से 79 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को 550 रुपये तथा 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। समारोह में कल्याण अधिकारी ने काहनी देवी सहित 80 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश चंद साख्यान, तहसील कल्याण अधिकारी एचडी भाटिया, जिला पेंशनर्स संघ के प्रधान जगदीश दिनेश, पंचायत प्रधान राकेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य सुखदेव, सदस्य महिला कल्याण बोर्ड कला चंदेल, एनजीओ पूर्व प्रधान लेख राम कौंडल, देवी राम चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी