अगर आपके पास भी है स्मार्टफोन तो ये खबर है आपके लिये

आसानी से प्रयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग आवेग नियंत्रण पर दुष्प्रभाव डालता है

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 02:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 02:53 PM (IST)
अगर आपके पास भी है स्मार्टफोन तो ये खबर है आपके लिये

न्यूयार्क। अगर आपको अपना स्मार्टफोन बार-बार चैक करने की आदत है, तो सावधान हो जाएं! क्योंकि ऐसा करना आपके लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

पढ़ें: रात के अंधेरे में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बना देगा अंधा-रिसर्च

एक नए शोध से पता चला है कि बार-बार फोन जांचने की ललक संतुष्टि प्रक्रिया को प्रभावित करती है। अमेरिकी की टेंपल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक हेनरी विल्मर और जैसन ने इस अध्ययन के माध्यम से स्मार्टफोन और मोबाइल प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश की है।

पढ़ें: फोन में बैलेंस ना होने पर भी अब होगी कॉल !

इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 91 कॉलेज छात्रों का प्रश्नावली और संज्ञानात्मक परीक्षणों द्वारा आकलन किया। शोधार्थियों ने निष्कर्षों में पाया है कि आसानी से प्रयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग आवेग नियंत्रण पर दुष्प्रभाव डालता है और शीघ्र प्रतिफल पाने की प्रवृत्ति को भी बढ़ाता है।

विल्मर कहते हैं, मोबाइल प्रौद्योगिकी का ज्यादा इस्तेमाल या बार-बार फोन चेक करने की ललक अनियंत्रित आवेगों को बढ़ाती है, और प्रतिफल मिलने की संतुष्टि को प्रभावित करती है। यह शोध स्प्रिंगर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

पढ़ें: बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से निकाला जा सकता है पैसा जानिए कैसे

पढ़ें: जब महंगे स्मार्टफोन्स की टूटे स्क्रीन ,तो मुफ्त में होगी कमी दूर

आईएएनएस

chat bot
आपका साथी