Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब महंगे स्मार्टफोन्स की टूटे स्क्रीन, तो मुफ्त में होगी कमी दूर

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 11:41 AM (IST)

    आज बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स हमारी लाइफ को जितना सहज बनाते है उतना ही उनके टूटने का डर हमें असहजता की और ढ़केलता है। जब किसी के हाथ से मोबाइल गिरता है, तो उसकी सांसें एक मिनट के लिए ज़रूर तेज़ हो जाती हैं।

    जब महंगे स्मार्टफोन्स की टूटे स्क्रीन, तो मुफ्त में होगी कमी दूर

    पुराने फोन्स की दुनिया स्मार्टफोन्स के जैसी रंगीन और शानदार अवसरों से भरी हुई तो नहीं थी, पर एक मायने में वो पुराने फोन्स आज के स्मार्ट फोन्स से आगे ही लगते हैं। हम बात कर रहे है की-पैड वाले फोन्स की, वो चाहे कितनी बार भी गिर जाए लेकिन स्क्रीन टस से मस नहीं होती थी। लेकिन आज बड़ी-बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स हमारी लाइफ को जितना सहज बनाते है उतना ही उनके टूटने का डर हमें असहजता की और ढ़केलता है। जब किसी के हाथ से मोबाइल गिरता है, तो उसकी सांसें एक मिनट के लिए ज़रूर तेज़ हो जाती हैं। और हां, वो तब ही नॉर्मल होती है जब फोन गिरने के बाद भी बिलकुल ठीक से चल रहा होता है। खैर, कुछ लोग इतने खुशकिस्मत नहीं होते कि उनका मोबाइल गिरने के बाद वो सही सलामत रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल के गिरने पर अगर नुकसान होता है तो उसकी स्क्रीन को, इसलिए बाज़ार में ऐसी कई चीज़ें आ गई हैं जो मोबाइल की स्क्रीन को सुरक्षित रखने का काम करती हैं। जैसे ‘Tempered Screen Guard’. इसे स्क्रीन पर लगाने के बाद लोग बेफ्रिक हो जाते हैं,। क्योंकि अगर फोन गिरता भी है तो स्क्रीन गार्ड टूटेगा न कि आपके मोबाइल की स्क्रीन। खैर, हम आपको यहां कुछ नि:शुल्क तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद कोई ये नहीं जान पाएगा कि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूटी हुई है। नीचे देखिए ऐसे ही स्क्रीन टूटे स्मार्ट फोन्स की तस्वीरें जिनके वालपेपर बदलने के बाद पहचानना मुश्किल हो रहा है कि इनकी स्क्रीन टूटी हुई

    1.

    2.

    3.

    4.

    5

    यह भी पढ़ें- इन उपायों से बिना एसी के भी घर रहेगा ठंड- ठंडा कूल –कूल

    ....ट्वीटर पर ऐसे बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स!