रात की पाली से महिलाओं में हृदय रोग का खतरा

रात्रि पाली में काम करने वाली महिलाओं में हृदय रोग का खतरा बढ़़ सकता है। यह दावा एक नए अध्ययन में किया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 10:07 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 10:14 AM (IST)
रात की पाली से महिलाओं में हृदय रोग का खतरा

बोस्टन । रात्रि पाली में काम करने वाली महिलाएं सजग हो जाएं। रात की पाली और उसमें बार-बार फेरबदल से महिलाओं में हृदय रोग का खतरा बढ़़ सकता है। यह दावा एक नए अध्ययन में किया गया है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं दस साल से अधिक समय से रात की पाली में काम कर रही हैं, उनमें 15 से 18 फीसदी अधिक कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) का खतरा पाया गया। यह दिल की बीमारी का एक सामान्य प्रकार है। अध्ययन की मुख्य लेखिका सेलीन वेटर के अनुसार, सीएचडी की वजह धूम्रपान, असंतुलित आहार और शारीरिक श्रम की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा, 'हालांकि इन कारकों को नियंत्रित करने के बावजूद सीएचडी के खतरे में वृृद्धि पाई गई। इसका संबंध रात की पाली में बदलाव होना पाया गया।' शोधकर्ताओं ने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट और सीएचडी के बीच संबंध जानने के लिए 24 साल से अधिक अवधि के आंक़डों का अध्ययन किया। इन आंक़$डों में नर्सेस हेल्थ वन और नर्सेस हेल्थ टू की 189,000 महिलाएं शामिल की गईं। इन्होंने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट में काम किया था। इस अध्ययन का प्रकाशन जर्नल जेएएमए में किया गया।

साबुन और नेल पॉलिश के रसायन से मोटापे का खतरा

chat bot
आपका साथी