पानी निकासी न होने से एसके रोड टूटा, हो रहीं दुर्घटनाएं

बरसात से एसके रोड पर बने गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। गड्ढे में फंसकर आए दिन यहां वाहन पलट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 07:20 AM (IST)
पानी निकासी न होने से एसके रोड टूटा, हो रहीं दुर्घटनाएं
पानी निकासी न होने से एसके रोड टूटा, हो रहीं दुर्घटनाएं

संवाद सहयोगी, रादौर : बरसात से एसके रोड पर बने गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। आए दिन गड्ढों में भारी वाहन पलट कर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं। पीडब्ल्यूडी टूटी सड़क को बनाने में कोई रुचि नहीं ले रहा।

सेठपाल, बलिद्र, संदीप कुमार, रामकुमार, प्रदीप कुमार, धीरपाल, शेर सिंह आदि ने बताया कि एसके रोड पर बरसाती पानी की निकासी बिलकुल भी नहीं है। बरसात होते ही सड़क के दोनों तरफ काफी पानी खड़ा हो जाता है। जिससे सड़क टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई। लोग लंबे समय से प्रशासन और सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि सड़क किनारे बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए, लेकिन आज तक निकासी का कोई प्रबंध नहीं हो पाया है। करोड़ों रुपये से बनी सड़कें प्रशासन की लापरवाही से टूट रही हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि टूटी को न केवल ठीक कराया जाए बल्कि पानी निकासी का भी प्रबंध की जाए।

chat bot
आपका साथी