जिले में नहीं चली एक रोडवेज बस, जीएम ने 38 निजी बसें चलवाई

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से शनिवार को जिले में एक भी रोडवेज बसें नहीं चली। ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर जीएम ने 3

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 06:52 PM (IST)
जिले में नहीं चली एक रोडवेज बस, जीएम ने 38 निजी बसें चलवाई
जिले में नहीं चली एक रोडवेज बस, जीएम ने 38 निजी बसें चलवाई

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से शनिवार को जिले में एक भी रोडवेज बसें नहीं चली। ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर जीएम ने 38 निजी बसें चलवाई। इसके अलावा सहकारी समिति की 31 बसों का परिचालन हुआ। इसके बावजूद नियमित बस न चलने के कारण यात्री अन्य वाहनों में गंतव्य करने पर मजबूर हुए, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, हड़ताल के कारण रोडवेज को करीब एक करोड़ रुपये का भी नुकसान हुआ है।

रोडवेज कर्मचारी पिछले पांच दिन से सरकार द्वारा बेड़े में 720 बसों को शामिल करने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। पहले जहां सोनीपत में अधिकारी तीन से चार बसों का विरोध के बीच परिचालन करा रहे थे, वहीं गोहाना में भी 30 से ज्यादा बसों का परिचालन हो रहा था। हड़ताल के कारण रोडवेज की सभी बसें न चलने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए जीएम ने शुक्रवार को 55 निजी बसों को चलवाया था। इससे अन्य कर्मचारी भी हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में उतर आए और शनिवार को सोनीपत व गोहाना से एक भी रोडवेज बसों को नहीं चलाया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को निजी बसों से विभाग को अधिक फायदा नहीं हुआ। इस कारण बसों की संख्या घटाकर शनिवार को केवल 38 बसों को ही चलाया गया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशान लंबे रूट के साथ दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है। वहीं, हड़ताल के पांचवें दिन बस स्टैंड परिसर के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ गन्नौर के कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा ने भी समर्थन दिया। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि राज्य कमेटी के आदेशानुसार हड़ताल जारी रहेगी और रविवार को कर्मचारी शहर में सरकार की नीतियों के खिलाफ पर्चे बाटेंगे। टिकट न काटने की मिली शिकायत, देखरेख के लिए लगाए क्लर्क

जीएम ने 38 निजी बसों को गोहाना, बड़ौत, गोरीपुर, पानीपत, दिल्ली, रोहतक समेत कई रूटों पर चलवाया है। इन बसों में परिचालक की जिम्मेदारी होमगार्ड को सौंपी गई है। कई बसों में होमगार्ड के टिकट न काटने की शिकायत मिली है। एक बस में तो केवल चार टिकट कटने की जीएम को इंस्पेक्टर ने शिकायत की है। इस पर जीएम ने देखरेख के लिए बसों में क्लर्क की ड्यूटी लगाई है। साथ ही लगातार चे¨कग के लिए रूट अनुसार टीमों का गठन किया है। उपायुक्त ने किया व्यवस्था का निरीक्षण

हड़ताली कर्मचारी निजी बस चालकों के साथ न उलझे, इसी के मद्देनजर जीटी रोड पर मुरथल स्थित प्रशिक्षण केंद्र से निजी बसों का परिचालन कराया जा रहा है। शनिवार को व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त विनय ¨सह, अतिरिक्त उपायुक्त मंदीप कौर, नगराधीश सुरेंद्र दून मुरथल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को प्रशासन की ओर से लगाई गई बसों का प्रयोग करने की अपील की, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। आवेदन जमा करने के लिए लगी आवेदकों की भीड़

हड़ताल के चलते सरकार ने आउटसोर्सिंग पर चालक व परिचालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने डिपो अनुसार आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोनीपत डिपो पर आवेदकों की काफी भीड़ लग रही है। शनिवार को डिपो में आवेदकों के आवेदन जमा किए गए। बीच रास्ते में बस में चढ़ हड़ताल में शामिल होने का दबाव बनाया, मामला दर्ज

रोडवेज विभाग के गोहाना सब-डिपो के एक कर्मचारी ने रोहतक रूट पर बीच रास्ते में बस में चढ़कर ड्राइवर और परिवार से बदतमीजी की। कर्मचारी ने हड़ताल के दौरान बस चलाने पर एतराज जताया। चालक सवारियों से भरी बस को लेकर गांव भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी में पहुंचा और कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया। अदालत से उसे जमानत मिल गई।

यात्रियों की परेशानी पर फोकस किया जा रहा है। इसी के तहत निजी बसों को चलवाया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा की ²ष्टि से बस स्टैंड परिसर में पुलिस चौकसी बढ़ाई है। निजी बसों में टिकट न कटने की शिकायत पर देखरेख के लिए क्लर्कों की ड्यूटी लगाई है।

जोगेंद्र ¨सह, महाप्रबंधक, रोडवेज, सोनीपत।

chat bot
आपका साथी