रग्बी में छाई जिले की खिलाड़ी

जासं, सोनीपत : हाल ही में अमृतसर की गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित रग्बी नॉर्थ जोन प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 05:53 PM (IST)
रग्बी में छाई जिले की खिलाड़ी
रग्बी में छाई जिले की खिलाड़ी

जासं, सोनीपत : हाल ही में अमृतसर की गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित रग्बी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में जिले की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। इसमें जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज की दो छात्रा तमन्ना व हिना और टीकाराम ग‌र्ल्स कॉलेज की छात्रा अंजू ने नॉर्थ जोन की महिला रग्बी टीम की ओर से खेलते हुए टीम को रनर-अप ट्रॉफी दिलाई। प्रदर्शन के आधार पर तमन्ना व हिना को भारतीय महिला रग्बी टीम में जगह मिली है, जोकि आगामी एशियन रग्बी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। जीवीएम संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्या डॉ. ज्योति जुनेजा के साथ ही टीकाराम सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र ¨सह दहिया व प्राचार्य मोनिका वर्मा ने कॉलेज पहुंची विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

जीवीएम की खेल प्रभारी डॉ. सविता चौधरी व टीकाराम की शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यापिका सुमन मान ने बताया कि गुरुनानक यूनिवर्सिटी में 10-14 अप्रैल तक नेशनल इंटर जोनल रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें जिले की खिलाड़ियों ने टीम में दमदार प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी