कुश्ती में नए योगेश्वर पैदा करेगी बली ब्राह्णान अकादमी : केएम पांडुरंग

जासं,सोनीपत : उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने मंगलवार को भगवान परशुराम शिक्षण संस्थान बली ब्राह्मणान म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 07:36 PM (IST)
कुश्ती में नए योगेश्वर पैदा करेगी बली ब्राह्णान अकादमी : केएम पांडुरंग
कुश्ती में नए योगेश्वर पैदा करेगी बली ब्राह्णान अकादमी : केएम पांडुरंग

जासं,सोनीपत : उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने मंगलवार को भगवान परशुराम शिक्षण संस्थान बली ब्राह्मणान में ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त द्वारा शुरू की गई कुश्ती अकादमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अकादमी भविष्य के लिए नए योगेश्वर दत्त पैदा करेगी।

उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है और हरियाणा की माटी ने हजारों पहलवान दिए हैं। इन पहलवानों ने देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश को पहचान दिलाई है। यही वजह है कि बच्चों को रूझान लगातार कुश्ती की तरफ बढ़ रहा है। सरकार द्वारा भी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को हर संभव मदद दी जाती है। उन्होंने अकादमी के लिए दो ओलंपिक मैट देने की बात भी कही।

इस अवसर पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह कुश्ती अकादमी क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतरीन साबित होगी। इस अकादमी में पांच साल के बच्चों के कुश्ती की शुरूआत करवाई जाएगी ताकि वह भविष्य में बेहतरीन पहलवान बन सकें। इस अवसर पर सीटीएम सुरेंद्र दून, जयभगवान शर्मा, देवेंद्र कौशिक, डा. रश्मि सलूजा, संस्था के प्रधान अशोक शर्मा, राजेश मलिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी